1. देसी TikTok' की वापसी, गूगल प्ले स्टोर पर लौट आया Mitron ऐप



⏩That Video : Please watch on YouTube video


देसी TikTok' की वापसी, गूगल प्ले स्टोर पर लौट आया Mitron ऐप

TikTok के क्लोन के तौर पर भारत में तेजी से पॉप्युलर हुए Mitron ऐप को बीते दिनों गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। अच्छी खबर यह है कि इस ऐप की गूगल प्ले स्टोर पर वापसी हो गई है। Mitron ऐप को एक महीने से भी कम वक्त में 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था और ऐप में कई बग्स होने के बावजूद यूजर्स इसे सपॉर्ट कर रहे थे।

चाइनीज प्लैटफॉर्म TikTok की जगह लेने आए इंडियन ऐप Mitron को बीते 2 जून को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया था। मित्रों ऐप शॉर्ट विडियो मेकिंग प्लैटफॉर्म टिकटॉक जैसे ही फीचर्स ऑफर करता है । ऐप हटाते हुए गूगल ने कहा था, 'हम ऐसे ऐप्स को अनुमति नहीं देते जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद किसी दूसरे ऐप जैसा ही एक्सपीरियंस यूजर्स को देते हैं। ऐप्स को यूनीक कंटेंट और सर्विसेज तैयार करते हुए यूजर्स को वैल्यू प्रोवाइड करनी चाहिए।'

गूगल की ओर से बीते गुरुवार को ब्लॉग पोस्ट में बिना ऐप का नाम लिए कहा गया था कि हम डिवेलपर से बात कर रहे हैं, जिससे मौजूदा खामी को दूर कर ऐप को दोबारा प्ले स्टोर पर लिस्ट किया जा सके। Mitron ऐप के प्ले स्टोर पेज पर दिख रहा है कि ऐप को आखिरी अपडेट 3 जून, 2020 को मिला है। इसके अलावा ऐप की privacy policy भी पेज पर अपडेट हो गई है और इसमें GDPR प्रटेक्शन राइट्स से जुड़ा एक सेक्शन भी शामिल किया गया है।

*_________________________________**


    ✍Please Subscribe :Nj For you YouTube Channel

   

 Please Download my Application ⚙


👉 Space Game : 💻Download Now⚙️


👉 Math Quiz : 💻 Download Now⚙️

👉 Text Repeater : 💻 Download Now⚙️

👉 GST Calculater : 💻 Download Now⚙️

👉 Pocky Birds Game : 💻 Download ⚙️

🔭View of  All Application :https://mynjgaming.blogspot.com/


*_________________________________* 



Post a Comment

أحدث أقدم