1. बुलेट ट्रेन से भी फास्ट Hyperloop, मुंबई से पुणे 35 मिनट में ट्रैवल संभव|Hyperloop|Hyperloop ट्रेन 2020|Hyperloop In India|



⏩That Video : Please watch on YouTube video


बुलेट ट्रेन से भी फास्ट Hyperloop, मुंबई से पुणे 35 मिनट में ट्रैवल संभव

Virgin Hyperloop One


Hyperloop प्रोजेक्ट भारत में जल्द ही हकीकत होने वाला है. Hyperloop One प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है और इसके जरिए लंबी दूरी मिनटों में तय की जा सकेगी. Hyperloop सिस्टम में ट्यूब की सीरीज होती है और इसमें बिना किसी फ्रिक्शन या हवा की रुकावट के तेजी से ट्रैवल कर पाना मुमकिन है. इसमें लोगों को बैठने के लिए पॉड्स होते हैं. काफी समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है और भारत में भी इसे लाने का प्लान है. 

हालांकि अब तक कहीं भी पूरी तरह से काम करने वाला Hyperloop नहीं है, लेकिन जल्द ही आ सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक अभी काफी मुश्किलें भी हैं और ये सुनिश्चित करना भी बाकी है कि ये लोगों के लिए कितना सेफ होगा. Virgin Hyperloop को यकीन है कि ये प्रोजेक्ट शुरू किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के एक जिले में इसके लिए डील लगभग फाइनल होने वाली है.

महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे के बीच Hyperloop प्रोजेक्ट के लिए हरी झंडी दे दी है. 200 किलोमीटर की दूरी है. Hyperloop से 200 किलोमीटर की दूरी 35 मिनट में पूरी किए जाने का अनुमान है. फिलहाल मुंबई से पुणे 3.5(साड़े तीन) घंटे लगते हैं.

Virgin Hyperloop One के सीईओ Jay Walder ने कहा है, 'इतिहास बनाया जा रहा है. ये रेस दुनिया में पहले Hyperloop One ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम के लिए है और आज किया गया ऐलान भारत को इसमें आगे करता है. ये जनता तक Hyperloop पहुंचाने के लिए उठाया गया एक बड़ा कदम है’

Virgin Hyperloop One इंडिया और मिडिल ईस्ट मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक कमर्शियल तौर पर लॉन्च होने के बाद Pune- Mumbai कॉरिडोर को एक बड़े इकॉनमिक में तब्दील किया जा सकेगा.  

गौरतलब है कि इससे पहले भी Hyperloop को लेकर भारत में बातचीत हो चुकी है. Space X और Tesla के CEO Elon Musk ने काफी पहले ही इसका प्लान बताया है.

Virgin Hyperloop One की बात करें तो इसकी एक टेस्ट फैसिलिटी लास वेगस के पास एक रेगिस्तान में है जहां इसकी टेस्टिंग की जाती है. टेस्ट के दौरान एयरलेस ट्यूब को 370km/h की स्पीड से मूव कराया जाता है. हालांकि ये Hyperloop के थ्योरेटिकल मैक्स स्पीड से काफी कम है जो 1126km/h की है. हालांकि कंपनी का कहना है कि इसके लिए उन्हें 2,000 मीटर का एडिशनल ट्रैक चाहिए जिस पर इसकी टेस्टिंग हो सके.   


*_________________________________**


    ✍Please Subscribe :Nj For you YouTube Channel

   

 Please Download my Application ⚙


👉 Space Game : 💻Download Now⚙️


👉 Math Quiz : 💻 Download Now⚙️

👉 Text Repeater : 💻 Download Now⚙️

👉 GST Calculater : 💻 Download Now⚙️

👉 Pocky Birds Game : 💻 Download ⚙️

🔭View of  All Application :https://mynjgaming.blogspot.com/


*_________________________________* 



Post a Comment

أحدث أقدم